
सतना, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने फेसबुक पर एक कमेंट के जवाब में टिप्पणी करते हुए संत का गला काटने की बात कही, जो तेजी से वायरल हो गई। रीवा-सतना के श्रद्धालु और सामाजिक संगठनों ने आरोपित युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल बायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है, जिससे युवा भटक रहे हैं। प्रेमानंद महाराज की नसीहत पर सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने गुरुवार को पोस्ट कर लिखा कि पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। शुक्रवार को इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने आईं।
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने भी इस पर विरोध जताया। उन्होंने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा कि संत प्रेमानंद महाराज करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र हैं। वर्तमान समय में वे सत्य, आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए लालायित रहते हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि हमारा संविधान हमें किसी भी वक्तव्य पर असहमति जताने का अधिकार देता है, परंतु किसी संत को जान से मारने की धमकी देना या उनका गला काटने की बात करना पूर्णतः अनुचित और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि संतों का अपमान किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि इससे समाज में तनाव का माहौल बनता है और ऐसी घटनाओं पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
स्थानीय संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत सतना पुलिस से की गई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
