Sports

वाराणासी में होने वाली सीनियर विमेंस अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप के लिए मुरादाबाद मंडल की टीम रवाना

वाराणासी में होने वाली सीनियर विमेंस अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मुरादाबाद मंडल की चयनित टीम ।

मुरादाबाद, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ व खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के समन्वय से वाराणासी में होने वाली सीनियर विमेंस अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप के लिए मुरादाबाद मंडल से शुक्रवार को टीम रवाना हो गई। ज़िला फुटबाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन 2 अगस्त से 8 अगस्त तक वाराणसी में होगा जिसमे प्रदेश की सभी 18 मण्डलों की टीमें प्रीतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के लिए किया जाएगा।

नासिर कमाल ने आगे बताया कि मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप के लिए मुरादाबाद मण्डल की टीम का चयन नेताजी सुभाष चंद्र बास स्पोर्ट्स स्टेडियम मे किया गया था। जिसमें मुरादाबाद मण्डल की लगभग 30 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। चयनित टीम निम्न है फलक, सानिया सलीम, पायल, विनिता, सप्रिंता, वसुंधरा, निक्की, आकांक्षा, प्रियांशी, आशी, अंजलि, पारुल, प्रियांशी दिवाकर सभी मुरादाबाद के इसके अलावा जायल गुप्ता (रामपुर), कल्पना (रामपुर), वंशिका (रामपुर), माधुरी देवी (टीम मैनेजर) है।

चयन समिति में ज़िला फुटबाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मुहम्मद नासिर कमाल, महिला विंग की सचिव माधुरी देवी, क्रीड़ा अधिकारी मुरादाबाद सुनील कुमार सिंह, अंशकालिक फुटबाल कोच सचिन विश्नोईई रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top