Uttar Pradesh

छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने लिया जल समाधि,सौंपा ज्ञापन

छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने लिया जल समाधि,सौंपा ज्ञापन*
छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने लिया जल समाधि,सौंपा ज्ञापन*
छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने लिया जल समाधि,सौंपा ज्ञापन*
छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने लिया जल समाधि,सौंपा ज्ञापन*
छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने लिया जल समाधि,सौंपा ज्ञापन*

गोरखपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । छात्र संघ चुनाव बहाली हेतु गोरखपुर राजघाट स्थित राप्ती नदी में गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में छात्र नेताओं द्वारा लगभग ढाई घण्टे जल समाधि ली गई। समाधि स्थल से ही भारत की राष्ट्रपति को संबाेधित ज्ञापन गोरखपुर उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

शुक्रवार को वरिष्ठ छात्र नेता व उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी उत्तर प्रदेश) के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन करते हुए उग्र होकर छात्रों के साथ जल समाधि लेने राप्ती नदी पर पहुंच गए। लगभग ढाई घण्टे जल समाधि लेने के पश्चात आंदोलन बढ़ता देख प्रशासन ने एसडीएम सुदीप तिवारी को तुरंत मामले का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर तुरंत ज्ञापन को लिया। य़ह आश्वासन दिया कि आपकी माँग मैं महामहिम राष्ट्रपति को भेजूंगा। तत्पश्चात मनीष ओझा ने कहा यदि सरकार ने एक हफ्ते के भीतर छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किया तो हम सभी आत्मदाह करने को विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व स्थानीय प्रशासन की होगी।

जल समाधि लेने वालों मे सत्यम गोस्वामी, अतुल तिवारी, मानवेंद्र यादव, ओम तिवारी, आदित्य पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top