
कानपुर,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के भीतरगांव ब्लॉक अंतर्गत बैरी गांव निवासी युवक की दु:खद मृत्यु अल्जीरिया की एक फैक्ट्री में हाल ही में हुए भीषण विस्फोट में हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना की सूचना पर शुक्रवार काे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मृतक के गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भीतरगांव ब्लॉक अंतर्गत बैरी गांव निवासी अनादि मिश्रा 18 जून को अलजीरिया में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करने गए थे। 17 जुलाई को फैक्ट्री में हुए विस्फोट में वह गंभीर रूप से झुलस गए और अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को शासन स्तर से मिलने वाली सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
