CRIME

गोतस्करों को पुलिस ने तमंचा,चाकू के साथ दबोचा

गो तस्कर पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर, 01अगस्त (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज गांव के पास शुक्रवार को पुलिस ने तीन गोतस्करों को तमंचा, कारतूस व दो चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के उक्त स्थान पर तीन गोतस्कर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह व अन्य हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे।पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश बृजेश यादव पुत्र परदेशी यादव निवासी इंदरपुर थाना बड़ागांव वाराणसी के पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। तथा दो अन्य गोतस्कर जयप्रकाश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी चमरुपुर थाना सिंधोरा जनपद वारणसी और नीरज यादव पुत्र योगेंद्र यादव निवासी नगरी पचदेवरा थाना रामपुर मांझा गाजीपुर के पास तलाशी के दौरान चाकू बरामद हुआ।

थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि यह तीनों बड़े गोतस्कर हैं। यह तीनों दिन भर गोवंशो व अन्य पशुओं की रेकी करते हैं और रात को अपने अन्य साथियों को पिकप के साथ बुलवा गोवंशो व अन्य पशुओं को उठा ले जाते हैं।सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top