
रायपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत सरोना नया सब्जी मंडी के सामने स्थित खाली मैदान में यूपी का एक अंतर्राज्यीय आरोपित को साढे़ चार किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम उ.प्र. निवासी सुभाष तिवारी बताया। आरोपित के कब्जे से जब्त गांजा कीमती लगभग 45 हजार रुपये का है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना डीडी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की है। आरोपित के विरूद्ध थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
