Uttar Pradesh

ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ समेत कई चिकित्सकों के विरूद्ध दिये विभागीय कार्यवाही के निर्देश

ब्रजेश पाठक फाइल फोटो

लखनऊ,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ समेत कई चिकित्सकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-किशनी, मैनपुरी में तैनात दन्तशल्यक द्वारा बिना सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से तैनाती स्थल से अनुपस्थित रहने हेतु तथा महाकुम्भ में समापन के बाद सम्पूर्ण संगम क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने हेतु प्रयागराज के डिप्टी सी०एम०ओ० को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-छाता, मथुरा में तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा गम्भीर रूप से घायल रोगी के इलाज में लापरवाही बरतने हेतु प्राथमिक जांच में दोषी पाये जाने पर आरोप-पत्र देकर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, पीलीभीत, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालाबाद (शाहजहांपुर) एवं चिकित्साधिकारी, अधीन सी०एम०ओ०, आंबेडकर नगर द्वारा लम्बे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए उनको सेवा से बर्खास्त किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थिति का संज्ञान लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य, आर्थोपेडिक्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top