RAJASTHAN

इंजीनियर के साथ हाथापाई के विरोध में हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

हाउसिंग बोर्ड

जयपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran News) । राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आवासीय अभियंता (आरई) संग मारपीट के विरोध में शुक्रवार को बोर्ड कर्मचारी संगठन ने धरना देकर प्रदर्शन किया।

हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय गेट मीटिंग के बाद सभी कर्मचारियों ने मारपीट करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी और कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। हाउसिंग बोर्ड के मुख्यालय पर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार के नेतृत्व में जुटे कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभी कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए और आवासीय अभियंता संग मारपीट का विरोध जताया। संघ अध्यक्ष ने बताया कि 27 जुलाई को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रताप नगर सेक्टर-7 में पौधारोपण कार्यक्रम था। जहां शंकर लाल मीणा पुत्र जगदीश नारायण मीणा ने आकर पहले तो कार्यक्रम को रूकवाया और उसके बाद इंजीनियर और वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों से हाथापाई कर इंजीनीयर संग मारपीट की। इस घटना को 6 दिन बीत चुके है। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने अब तक आरोपी शंकर लाल को गिरफ्तार करवाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की। इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, महामंत्री प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी, रमेश चन्द शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में बोर्ड के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top