Madhya Pradesh

अशोकनगर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने सेना,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारियों की हुई बैठक

अशोकनगर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने सेना,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारियों की हुई बैठक

अशोकनगर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अति वर्षा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेना,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय सेना से मेजर अर्जित शाह, एनडीआरएफ टीम लखनऊ से अजय सिंह, भोपाल से एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर गोविंद शर्मा, डिप्टी कलेक्टर इसरार खान उपस्थित रहे।

बैठक में जिले में अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी दी । जिले के अशोकनगर, मुंगावली, ईसागढ़, चंदेरी, बहादुरपुर, शाढौरा, नईसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के दल द्वारा भ्रमण कर स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि सेना से 40 जवानों का दल, एनडीआरएफ के 30 जवानों का दल तथा एसडीआरएफ का 12 सदस्य दल जिले में आया हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top