Madhya Pradesh

सिवनीः सिवनी पुलिस ने कांबिंग गश्त में 74 वारंटी को गिरफ्तार कर 81 गुंडा बदमाशों को किया चेक

Seoni: Seoni police arrested 74 warrants and checked 81 surveillance/ goons during combing patrol

सिवनी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिवनी पुलिस द्वारा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी मध्य रात्रि में जिले के समस्त थाना /चौकी में वारंटियों तथा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाया इस दौरान रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक कॉम्बिग गस्त की गयी, जिसके सार्थक परिणाम निकले रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान जिले में 19 स्थाई वारंट, 55 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, इसके साथ ही 81 निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश/ सस्पेक्ट को चेक किया गया। यह बात पुलिस के मीडिया के अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को दी।

मीडिया अधिकारी ने बताया कि रात्रि कांबिंग गश्त में सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी सहित 121 का पुलिस बल कांबिंग गश्त में शामिल रहा। रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान जिले में 19 स्थाई वारंट, 55 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, इसके साथ ही 81 निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश/ सस्पेक्ट को चेक किया गया। इसके साथ ही होटल, ढाबा, लाज,धार्मिक स्थलों एवं 180 से अधिक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top