

— जनसभा स्थल पर बने 20 ब्लॉक,वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट
—बारिश भी नही रोक पाएगी वाहनों के पहिए,जनसभा स्थल पर जमीन पर बिछाए गए लोहे के प्लेट
वाराणसी,01 अगस्त (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के पूर्व यहां से प्रधानमंत्री वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को लगभग 2183.45 करोड़ की 52 परियोजनाओं की सौगात देने के साथ भाजपा के लिए एक बार फिर सियासी समीकरण भी बनाएंगे।
वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई विधानसभा सीट कभी समाजवादी पार्टी और वामपंथियों की गढ रही। लेकिन वर्ष 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के बाद यहां से न केवल वाराणसी वरन पूरे पूर्वांचल का सियासी समीकरण भगवामय हो गया। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख एक बार फिर भाजपा के रणनीतिकारों ने सेवापुरी बनौली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनसभा स्थल चुना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा को लेकर पटेल और भूमिहार बहुल्य इस क्षेत्र में उत्साह दिख रहा है। प्रधानमंत्री के जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल और अन्य पदाधिकारियों ने काफी परिश्रम किया है। जनसभा स्थल अब प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए तैयार है। बनौली और आसपास का पूरा इलाका भाजपा के पोस्टर बैनर से पट गया है। जनसभा स्थल पर भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिए 20 ब्लॉक बनाए गए है। वीआईपी, महिलाएं, किसान, प्रबुद्धजन, मीडिया एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट की गई है। शहर और जनसभा स्थल तक 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाया गया है। जनसभा में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वाराणसी यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बारिश के मौसम में जनसभा स्थल पर जाने में वाहनों को परेशानी न हो लोहे के प्लेट बिछाएं गए है।
बताते चले सेवापुरी विधानसभा फिलहाल भाजपा के सहयोगी दल अपनादल एस के खाते में है। यहां से अपनादल एस के नीलरतन पटेल दो बार से विधायक है। लम्बे अरसे से अस्वस्थ नीलरतन पटेल के जीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशाल व्यक्तित्व और ग्लैमर के साथ अपना दल एस का जातिगत समीकरण भी है। 2012 में अस्तित्व में आई इस विधानसभा सीट को पहले गंगापुर विधानसभा के नाम से जाना जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
