HimachalPradesh

सुक्खू सरकार के लाॅटरी के निर्णय से फिर से कई घर होंगे बर्बाद : विश्व चक्षु

विश्वचक्षु।

धर्मशाला, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा 25 सालों के बाद फिर से प्रदेश में लाॅटरी शुरु करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि इससे फिर लोगों के घर बर्बाद होंगे तथा गरीबों को लूटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार लगभग तीन सालों में ऐसा कोई निर्णय नहीं ले पाई है जो प्रदेश व जनता हित में हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में लाॅटरी को बंद किया गया था, क्योंकि लाॅटरी से किसी का भी भला होने वाला नहीं। यह एक ऐसा सब्जबाग है जो सीधे जनता की जेबों पर डाका डालता है।

विश्व चक्षु ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता को पहले 10 झूठी गारंटियों का सपना दिखाया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से लोगों के पुराने जख्म हरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। सरकार ने युवाओं से रोजगार देने के झूठे वायदे किए, ऐसे में लाॅटरी शुरु करने का निर्णय युवाओं को उनकी मंजिल से भटका सकता है। युवा पहले ही चिटटे की चपेट में हैं उपर से सरकार का निर्णय उन्हें जुए के दलदल में भी फंसा सकता है। उन्होंने कहा कि इस लाटरी के टिकट के कारण ही कई लोगों ने उस समय आत्महत्या तक की थी। कई परिवार बर्बाद हुए थे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top