Haryana

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पत्रकारों से बातचीत करते हुए

चंडीगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सम्मान भत्ता देने का ऐलान किया था।

सरकार ने अपने पहले ही बजट में इस योजना के लिए पैसों का प्रबंध किया है। सैनी ने महिला सम्मान योजना पर पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि पहले आप ने दिल्ली वासियों को गुमराह किया अब पंजाब के लोगों को कर रहे हैं। पंजाब में आप सरकार को सत्ता में आए तीन साल होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस योजना को लागू करने पर कोई मंथन नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह पंजाब के लोगों को भी अब गुमराह कर रही है।

इसी प्रकार हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल बीत चुका है लेकिन अभी तक उन्होंने भी कोई काम नहीं किया है। हरियाणा में भाजपा ने पहले ही साल में इस योजना के लिए बजट का प्रावधान किया और अब इसे जल्द लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हर चुनाव में अपने संकल्प पत्रों को जनता के बीच लागू करने का काम किया है। साल 2024 में घोषित संकल्प पत्र के सभी वादों को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। हर तीन दिन के बाद वे स्वयं इन वादों को पूरा किए जाने के कार्यों की समीक्षा करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top