
प्रयागराज,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित कर्नलगंज थाना एवं एसओजी की सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने ताला—चाबी मरम्मत के बहाने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को तीन सदस्यों को आईईआरटी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी हुए आभूषण एवं अन्य सामान बरामद किया है। बरामद किए गए जेवरात की कीमत लगभग चालीस लाख रूपए है।
सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मध्य प्रदेश के जिला धार के गंधवानी थाना क्षेत्र के ब्लाक कालोनी गंधवानी रोमी सिंह नारंग पुत्र दर्शन सिंह और इसी थाना क्षेत्र के बरिया गांव निवासी राज सिंह पुत्र ईश्वर सिंह और इसका पड़ोसी जसपाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह है।
तीनों के कब्जे से पुलिस टीम ने पीली धातु के आभूषण जिसका वजन लगभग 370 ग्राम और सफेद धातु के आभूषण एवं अन्य सामग्री बरामद किया है। जिसमें पीली धातु (11 अंगूठी, 7 चेन, 1 सिक्का), सफेद धातु (3 सिक्के, 1 बेलपत्र, 1 सिक्का (भारतीय मुद्रा), 1 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड, कुल 400 रुपये नकद, अभियुक्त राज सिंह उपरोक्त के कब्जे से पीली धातु (02 गले का हार, 02 कान का टपस मय कनौटी), 02 मोबाइल फोन, कुल 300 रुपये नकद व अभियुक्त जसपाल सिंह उपरोक्त के कब्जे से पीली धातु (2 कंगन, 1 लॉकेट मय पेंडल, 1 मंगलसूत्र मय पेंडल, 1 मंगलसूत्र का पेंडल, 2 कान का टप्स मय कनौटी, 2 कान की बाली, 2 टप्स मय झुमकी, 2 कान का टप्स छोटा,2 कान की झुमकी मय टप्स,7 नाक की कील, 3 नाक की कील मय नग लगा हुआ) व 200-250 अर्धनिर्मित चाबियाँ, कुल 641 रुपये नकद,1 की-पैड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री 1 झोला जिसमें रखे हुये 7 रेती छोटी बड़ी, 2 हथौड़ी, 2 प्लास, 3 पेचकस, 2 छेनी, 2 शुम्मी, 2 कैचर, 2 लॉक गोदरेज अलमारी का व लगभग 300 अर्धनिर्मित चाभियाँ बरामद किये गये है।
राजीव कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने बताया कि शहर में रहकर ताला—चाबी बनाने के नाम पर किराए पर साइकिल लेकर नगर क्षेत्र में घूम घूम के घरों की रेकी करने के बाद, मौका मिलते ही चोरी कर लेते थे।
उल्लेखनीय 30 जुलाई को कर्नलगंज थाना क्षेत्र के निवासी परमेश्वर नाथ गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय जानकी नाथ गोस्वामी पुलिस को सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति उनके घर में आलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घुसे तथा उनकी अलमारी में रखे पीली एवं सफेद धातु के आभूषण चोरी करके भाग गये हैं । इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। पुलिस टीम को सर्विलांस एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से क्लू मिल गया और अतिशीघ्र चोरी का खुलासा करने में कामयाबी मिल गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
