Sports

सीबीएसई क्लस्टर-5 एथलेटिक्स मीट : प्रथम दिन वाराणसी के एथलीटों ने दिखाया दम

दौड़ लगाते प्रतिभागी

प्रयागराज, 01 अगस्त (Udaipur Kiran News) । सीबीएसई क्लस्टर-5 एथलेटिक्स मीट के प्रथम दिन वाराणसी के एथलीटों का दबदबा रहा। 1500 मीटर और 600 मीटर दौड़ की छह स्पर्धाओं में से पांच में वाराणसी के एथलीटों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल हबुसा मोड़ सराय इनायत में हुआ। जबकि स्पर्धाएं मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुईं। मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक राधेश्याम तिवारी ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर मीट का शुभारम्भ किया। निदेशक तनुज तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता पांडेय ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन और आयोजन सचिव केके दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

आयोजन समिति में पयवेक्षक विजय राय (मुख्य अधिकारी) के साथ निर्णायक सतेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, सिद्धार्थ, आशीष सिंह, मुकेश, दिलीप सिंह, अनुज त्यागी, अकांत गुप्ता, सुमित यादव, अश्वनी शर्मा, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रथम दिन सम्पन्न मुकाबलों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वालों के नाम इस प्रकार हैं।

बालक वर्ग

1500 मीटर दौड़ अंडर-19 : देवांश सेठ (डीपीएस, वाराणसी), अभिषेक वर्मा (उदय पब्लिक स्कूल, अयोध्या), शिवा साहनी (रेडियंट सेंट्रल अकादमी अम्बेडकर नगर)।

अंडर-17 : राजेश कुमार यादव (विद्या इंटरनेशनल एकेडमी, अयोध्या), आयुष यादव (यश विद्या मंदिर, अयोध्या), आदित्य कुमार (एसजेसी शक्तिनगर)।

600 मीटर दौड़ अंडर-14 : शशांक यादव (एमआर जयपुरिया, वाराणसी), रितेश यादव (एमजेआरपी, गाजीपुर), अभिनव शर्मा (आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैंट प्रयागराज)।

बालिका वर्ग

1500 मीटर दौड़ अंडर-19 : समृद्धि पाल (डिवाइन सैनिक स्कूल, वाराणसी), रिया अग्रवाल (शकुन विद्या निकेतन, प्रयागराज), अनुष्का यादव (आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैंट प्रयागराज)।

अंडर-17 : वैष्णवी पाल (लिटिल फ्लावर हाउस, वाराणसी), मानसी (सेंट फ्रांसिस सेकेंडरी स्कूल, शक्तिनगर), श्रीपर्णा दत्ता (वाईएमसीए, प्रयागराज)।

600 मीटर दौड़ अंडर-14 : इशिता (सनबीम, लहरतारा वाराणसी), सौम्या गुप्ता (रेडियंट सेंट्रल अकादमी अम्बेडकर नगर), श्रद्धा तिवारी (आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज)।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top