फरीदाबाद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । नहारावली गांव में पंचायत ने एक नंदी बैल छोड़ा हुआ था। किसी व्यक्ति ने इस पर ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ डाल दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। नंदी को उपचार के लिए वेदांता टेको पशु अस्पताल फज्जुपुर खादर में दाखिल करा दिया। उपचार के दौरान नंदी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोरक्षक बिट्टू बजरंगी ने इस मामले में थाना छांयसा पुलिस में शिकायत दी कि आरोपित का पता लगाया जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। थाना छांयसा प्रभारी रणधीर सिंह का कहना है कि उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपित का सुराग लगाया जा रहा है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर बहुत रोष व्याप्त है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ऐसे व्यिक्त को पकडक़र उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि वह फिर कभी ऐसा किसी और के साथ न सके। वहीं, पुलिस ने कहा कि वह जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने का प्रयास करेगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
