हरिद्वार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में योजना बनाकर युवक को कोल्ड ड्रिंग में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने, मोबाइल तथा दो हजार रुपए छीन लेने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं अब आरोपी दो लाख की डिमांड कर रहे हैं। मामला कस्बा मंगलौर के मोहल्ला मलानपुरा का बताया गया हैं। पुलिस ने दो महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने छह जुलाई को योजनाबंद तरीके से उसके बेटे को बुलाया और उसकी अश्लील वीडियो, फोटो बना लिए और मारपीट कर मोबाइल और दो हजार रुपए छीन लिए। आरोपी अब वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फरमानी, असलम, समीर, भूरा, अनीसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
