
नैनीताल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran News) । नैनीताल के लिए एक गौरवपूर्ण समाचार है। नगर के ही पूर्व छात्र कैप्टन मृदुल शाह को 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट के नए कमांडिंग अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है और उन्होंने शुक्रवार को इस पद का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। उनकी नियुक्ति से यूनिट के साथ नगर में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
एक स्थानीय छात्र द्वारा नगर की ही नौसेना इकाई का नेतृत्व किया जाना, सम्पूर्ण नैनीताल के लिए एक प्रेरणास्पद और सम्मानजनक उपलब्धि बतायी जा रही है।
पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण व समग्र विकास के अवसर प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने यूनिट को और अधिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की प्रतिबद्धता जताई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
