Assam

फुटपाथ पर चलने वाली अवैध दुकानों को प्रशासन ने हटाया

गुवाहाटी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के विभिन्न फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे और फुटपाथ पर अवैध तरीके से चलाई जा रही दुकानों को प्रशासन द्वारा शुक्रवार को हटाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) द्वारा जालकुबारी, गणेश गौरी आदि इलाकों के फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से अवैध दुकानों को हटाया गया। फ्लाईओवर के अलावा फुटपाथ पर कब्जा कर चलाई जा रही दुकानों को भी का निगम द्वारा हटाया गया।

यह अभियान आगामी स्वाधीनता दिवस को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। अवैध दुकानों की वजह से फुटपाथ से गुजरने वाले राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, फ्लाईओवर के नीचे स्थित अवैध दुकानों की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।

नगर निगम ने बताया कि अगर आने वाले समय में भी कोई अवैध तरीके से दुकानों को फुटपाथ या फ्लाईओवर के नीचे लगाएगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top