
हिसार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार की बेटी तृप्ति चाहर ने चंडीगढ़ में हुई चंडीगढ़ सब जूनियर स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। तृप्ति चाहर आजाद नगर की गीता कालोनी निवासी विकास चाहर की पुत्री है। तृप्ति के पिता विकास चाहर ने बताया कि तृप्ति चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित कोच भगवंत सिंह की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। विकास ने कहा कि कोच भगवंत सिंह के मार्ग दर्शन व तृप्ति की कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर माता-पिता के साथ-साथ जिले व प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
