
नई दिल्ली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर केंद्र सरकार और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने गूगल इंडिया, एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह व्यापक जनहित का मसला है। अगली सुनवाई में हम सट्टेबाजी ऐप पर रोक की अंतरिम राहत की मांग पर विचार करेंगे। याचिका केए पॉल ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप जुए के समान है। इनकी लत की वजह से लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसका खामियाजा उनके घरवालों को झेलना पड़ रहा है।
याचिका में कहा गया है कि अकेले तेलंगाना में सट्टेबाजी ऐप की लत के चलते 1023 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। बॉलीवुड और टॉलीवुड से जुड़े 25 अभिनेता इसको प्रमोट कर लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले खिलाड़ी से लेकर तमाम सेलिब्रिटी खिलाड़ी इसका प्रचार कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
