Uttar Pradesh

एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा ने वायु सेना स्टेशन मनौरी की कमान संभाली

एयर कमोडोर

प्रयागराज, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा ने शुक्रवार को भव्य एवं समारोह परेड के दौरान एयर कमोडोर अंग्शुक पाल से वायु अफसर कमांडिंग के रूप में वायु सेना स्टेशन मनौरी की कमान संभाली।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ देवबर्थो धर ने दी। उन्होंने बताया कि यह डिपो, भारतीय वायु सेना का प्रमुख आपूर्ति शृंखला प्रतिष्ठान है जिसका इतिहास 1870 के दशक से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा को दिसम्बर 1991 में भारतीय वायु सेना की परिभारिकी शाखा में कमीशन प्राप्त हुआ था। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और रक्षा एवं सामरिक अध्य्यन में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्राप्त की है। अपने 33 वर्षों के विशिष्ट कार्यकाल में उन्होंने वायु सेना मुख्यालय एवं विभिन्न कमान मुख्यालयों में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है।पीआरओ ने आगे बताया कि श्री रस्यारा ने पूर्वी क्षेत्र में आपूर्ति शृंखला के एक प्रमुख पद का नेतृत्व किया है और दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्य क्षेत्रों में परिचालन इकाइयों व बेस मरम्मत डिपो में सेवारत रहे हैं। एक उत्साही पाठक और कवि होने के साथ-साथ एयर कमोडोर रस्यारा अपने साथ अनुभव और नेतृत्व की पूंजी लेकर आए हैं। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकला रस्यारा ने रोमा सिन्हा पाल से कार्यभार लेते हुए वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top