
नई दिल्ली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित तौर पर धमकी भरे बयान कहा है कि ऐसे बेबुनियाद आरोप रोज-रोज लगाए जा रहे हैं और आयोग इनको नजर अंदाज करता है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि यह संस्था देश के खिलाफ काम कर रही है । उन्होंने यह भी कहा, “हम आपको (आयोग) छोड़ेंगे नहीं।”
राहुल के इस बयान पर चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, “चुनाव आयोग रोज़ रोज़ लगाये जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नज़रअंदाज़ करता है और रोज़ रोज़ दी जा रही धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीक़े से कार्य कर रहे सभी चुनावकर्मियों को ऐसे ग़ैरज़िम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न देने के लिये कहता है।”
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
