
सोनीपत, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया
जारी है। इस प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में असंतोष और रोष व्याप्त है। बार-बार बुलाए
जाने, दस्तावेजों की पुनः जांच और पेंशन में हो रही देरी ने अनेक पात्र नागरिकों को
मानसिक रूप से परेशान कर रखा है।
सोनीपत
के पंचायत भवन में शुक्रवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धावस्था
पेंशन धारक बड़ी संख्या में पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि वे पूर्व में कई बार जांच
करवा चुके हैं, फिर भी उन्हें नशों बार-बार बुलाकर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। अनेक
लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने समय पर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराए थे, इसके बावजूद
उन्हें पेंशन मिलने में लगातार देरी हो रही है।
समाज
कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्रों में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के 6 अगस्त
2024 के आदेश का हवाला देते हुए यह अंतिम मौका बताया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया
है कि केवल उन लाभार्थियों को बुलाया गया है, जो पूर्व में आयोजित शिविरों में अनुपस्थित
रहे थे। सोनीपत
नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों की जांच अंत्योदय भवन, एडीसी कार्यालय में की जा रही
है, जबकि ग्रामीण ब्लॉक के लिए जांच स्थल बीडीपीओ कार्यालय निर्धारित है। समाज कल्याण
अधिकारी ईश्वर सिंह ने पात्र लाभार्थियों से समय पर दस्तावेज जांच करवाने की अपील की
है, ताकि पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।
ग्रामीण
महिला लीला ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से लाइन में खड़ी हैं और अब सोमवार को फिर आने
के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि गांव में पहले ही तीन बार शिविर लग चुके हैं
और अब उनकी बेटी की मार्कशीट जैसे अतिरिक्त दस्तावेज भी मांगे जा रहे हैं, जिससे उन्हें
पुराने रिकॉर्ड निकलवाने में और भी कठिनाई झेलनी पड़ेगी। दस्तावेज जांच की इस प्रक्रिया
ने ग्रामीण पेंशनधारकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। प्रशासनिक पारदर्शिता और सुविधा
सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, ताकि पात्र नागरिकों को उनका हक समय पर मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
