
राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran News) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय युवक कालीसिंध नदी रोड़ स्थित दाल मिल के समीप सड़क पर मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी रोड़ स्थित दाल मिल के समीप पलाश (32)पुत्र गोपाल सोनी मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक की मौत संभवतः सड़क दुर्घटना में हुई है। कालीसिंध नदी रोड़ पर युवक किन हालातों के चलते पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई,इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
