RAJASTHAN

विधायक अनिता भदेल के मानसून मेले में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर रहेंगी शामिल

विधायक अनिता भदेल के मानसून मेले में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर रहेंगी शामिल

अजमेर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल की पहल पर 3 अगस्त को महिलाओं के लिए विशेष मातृशक्ति मानसून मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला दोपहर 2 बजे से ब्यावर रोड स्थित डीएवी कॉलेज मैदान में होगा।

विधायक भदेल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को जानकारी दी कि कार्यक्रम में राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी तथा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। उनका उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक उत्साह व आत्मबल प्रदान करना है।

मेले में महिलाओं के लिए रेन डांस, कैमल सवारी, हॉर्स राइडिंग, चेयर रेस, डांसिंग फ्लोर, फैशन शो जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को वॉशिंग मशीन जैसे आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे।

मौके पर स्वादिष्ट व्यंजनों की फूड स्टॉल्स और हाथकरघा उद्योग से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे महिलाएं घरेलू उपयोगी सामान की खरीदारी कर सकेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top