Uttar Pradesh

विंध्याचल धाम से सीधे हरसिंहपुर गांव तक बनेगा पीपा पुल

मां विंध्यवासिनी

मीरजापुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । विंध्याचल धाम को अब हरसिंहपुर गांव से जोड़ने के लिए गंगा नदी में एक नया पीपा पुल बनेगा। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मुख्यमंत्री से विशेष वार्ता कर इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए स्वीकृति प्राप्त की है।

यह पीपा पुल जल मार्ग पर प्रस्तावित है। इसके निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी बल्कि रोजगार के भी नए द्वार खुलेंगे। विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि पुल निर्माण कार्य वर्षा ऋतु के बाद आरंभ किया जाएगा। इसे शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पुल बन जाने से विंध्याचल धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। साथ ही गोपीगंज, भदोही व आसपास के ग्रामीण इलाकों के निवासियों को सीधे धार्मिक नगरी से जोड़कर सामाजिक व आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top