ENTERTAINMENT

यूट्यूब पर ‘सितारे जमीन पर’ आते ही आमिर खान ने मांगी माफी

सितारे जमीन पर

आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की ज़बरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब फिल्म को यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के ज़रिए रिलीज कर दिया गया है, जिससे दर्शक घर बैठे इसका आनंद ले सकते हैं। लेकिन जैसे ही फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई, आमिर खान ने आधी रात को एक वीडियो शेयर करते हुए दर्शकों से माफ़ी मांगी है।

आमिर खान ने पहले घोषणा की थी कि उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर सिर्फ 100 रुपये में देखा जा सकेगा। लेकिन रिलीज के बाद ऐपल डिवाइसेज़ पर फिल्म की कीमत तय रेट से ज्यादा दिखने लगी, जिससे कई दर्शक हैरान रह गए। इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए दर्शकों से माफी मांगी। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि उनकी टेक टीम इस खामी को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है, ताकि सभी दर्शकों को समान अनुभव मिल सके।

आमिर खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, क्षमा करें। हमें अभी पता चला है कि हमारी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को ऐपल डिवाइस पर किराए पर लेने की कीमत 179 रुपये दिखाई जा रही है। हम इस तकनीकी गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद। गौरतलब है कि ‘सितारे जमीन पर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 167 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ग्लोबली इस फिल्म ने 267 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।

___________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top