
नालंदा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
केंद्र सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त का वितरण कार्यक्रम दिन 2 अगस्त प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किये जाने को लेकर पूरे देश में पीएम-किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
डीएम ने शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी को आगाह किया है कि जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तकगतिविधियों का आयोजन कर जागरूक करने पर पहल करें। जिसमें मुख्यतः जिले के प्रत्येक पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम 50 किसानों की सहभागिता की अपील की गई है। इसके लिए अहले सुबह से किसानों को केंद्र एवं राज्य द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमें पीएम-किसान से सम्बंधित किसान ई -मित्र चैटबॉट’ तथा मॉड्यूल पर किसानों को प्रशिक्षित किया जाने एवं पीएम-किसान पात्रता मानदंड एवं पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी।
ऐसे सभी पात्र किसान, जो अभी तक पीएम किसान के लाभ से वंचित हैं। उन्हें इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से शामिल किया जाए और उनका ऑनबोर्डिंग सुनिश्चित किया जाएगा।प्रत्येक प्रखंड कृषि कार्यालय से कम से कम 100 किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की बात कही गई साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे तक कराये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।जिले के सभी के बीकेएस व उनसे जुड़े कृषकों को इस कार्यक्रम में वर्चुअली जोड़ने एवं किसानों को उपरोक्त विषयों पर जागरूक करने की भी अपील की गई है।इसके लिए कृषि विभाग के जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करने और समन्वय सुनिश्वित करने को कहा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
