
देहरादून, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के आदर्श ग्राम सारकोट से 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को ग्राम प्रधान चुने जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा, ‘आपका इस पद पर निर्वाचित होना न केवल सशक्त लोकतंत्र को दर्शाता है, बल्कि मातृशक्ति की शक्ति और युवाओं की क्षमता का भी प्रतीक है। निश्चिततौर पर हम साथ मिलकर सारकोट गांव का सर्वांगीण विकास व प्रगति सुनिश्चित करेंगे और आदर्श ग्राम सारकोट की ही तर्ज पर राज्य के अन्य गावों का भी विकास किया जाएगा।’
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
