Maharashtra

वेलांकन्नी त्‍योहार के लिए बांद्रा टर्मिनस से  स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 1 अगस्त, (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुविधा के लिए तथा वेलांकन्नी त्‍योहार 2025 की पूर्व संध्या पर अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और वेलांकन्नी के बीच एक स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-वेलांकन्नी स्पेशल बुधवार, 27 अगस्त, 2025 और शनिवार, 06 सितंबर, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 20:40 बजे प्रस्थान करेगी और क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 07:40 बजे वेलांकन्नी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09094 वेलांकन्नी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 30 अगस्त, 2025 और मंगलवार, 09 सितंबर, 2025 को वेलांकन्नी से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, लोनावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, यादगिर, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनि, गुंतकल, गूटी, ताडिपत्रि, यर्रगुंटला, कडप्पा, राजमपेटा, रेणिगुंटा, काटपाडी, वेलूर छावनी, तिरुवण्‍णामलै, विल्लुपुरम, मयिलाडुतुरै और नागप्पट्टिनम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09093 की बुकिंग 3 अगस्‍त, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। ये स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top