Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट(फाइल फोटो )

रायपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।

आज शुक्रवार काे येलो अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है उनमें दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, धमतरी और मुंगेली शामिल हैं। इन जिलों में अगले कुछ घंटों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है साथ ही इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की द्रोणिका इस वक्त श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है जो 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। 70° पूर्व और 32° उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किमी की ऊंचाई पर ट्रफ लाइन के रूप में सक्रिय है, जिससे प्रदेश के मौसम पर असर पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बलरामपुर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हुई है।वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।सबसे ज्यादा वर्षा कुसमी में 9 सेमी और अंबागढ़ चौकी में 5 सेमी दर्ज हुई।बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान रायपुर में 32.8°C और न्यूनतम तापमान दुर्ग व पेंड्रारोड में 21.2°C रिकॉर्ड किया गया।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top