CRIME

मीरजापुर : पुलिस मुठभेड़ में लूट का वांछित घायलावस्था में गिरफ्तार

लूट के मामले में वांछित मुठभेड़ में घायल देवराज यादव ।

– अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद

मीरजापुर,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में शुक्रवार भोर मड़िहान पुलिस ने लूट में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि अभियुक्त देवराज यादव निवासी ग्राम ददरा थाना राजगढ़, को मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर ढेकवाह जंगल के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में देवराज यादव अपने दो साथियों बबलू यादव उर्फ अजय यादव और मनोज कुमार के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में देवराज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सीएचसी मड़िहान में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल से पुलिस ने देवराज यादव के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूट में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 4500 रुपये नकद बरामद किए हैं। वहीं, अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर उसके दोनों साथी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top