West Bengal

अलुआबाड़ी रोड से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, रफ्तार और कनेक्टिविटी में होगा सुधार

कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

उत्तर बंगालवासियों के लिए दुर्गापूजा से पहले एक बड़ी सौगात सामने आई है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के अलुआबाड़ी रोड स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। रेलवे की ओर से शुक्रवार सुबह बताया गया कि इस परियोजना के लागू होने से उत्तर बंगाल, उत्तर–पूर्व भारत और भूटान को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली रेलवे संपर्क व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है।रेल सूत्रों के अनुसार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से न केवल रेल सेवाओं की गति और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी, बल्कि प्रमुख जंक्शनों पर दबाव भी कम होगा और रेल नेटवर्क अधिक सुचारु और तेज़ हो जाएगा।

उम्मीद है कि इन सभी परियोजनाओं को वर्ष 2028–29 तक पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर बंगाल में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top