
वॉशिंगटन, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका की तरफ से आयात किए जाने वाले भारतीय उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ का आदेश अब 07 अगस्त से प्रभावी होगा।व्हाइट हाउस ने 1 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से कुछ घंटे पहले इसकी घोषणा की। इससे पहले 25 फीसदी टैरिफ का आदेश 1 अगस्त से लागू होना था।
भारत सहित दुनिया के कई देशों पर अमेरिका ने नए टैरिफ लगाए हैं जो 7 अगस्त से लागू होंगे। इसके तहत भारत पर 25 प्रतिशत, कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। रूस से हथियार और तेल की खरीद को लेकर भारत के खिलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही गई है।
अमेरिका की टैरिफ सूची में सबसे अधिक सीरिया पर 41 फीसदी, लाओस एवं म्यांमार पर 39 फीसदी, स्विट्जरलैंड पर 35 फीसदी, बांग्लादेश पर 20 और पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के 92 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी जो 7 दिनों बाद 90 दिनों के लिए टाल दिया। भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज से लगने वाला 25 प्रतिशत टैरिफ अब 7 अगस्त से लगेगा।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत सरकार की तरफ से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में वक्तव्य देते हुए कहा था कि इसपर देशहित में ही कोई भी फैसला लिया जाएगा। इसे लेकर स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी टैरिफ को लेकर भारत से बातचीत जारी रहने की बात कही थी।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
