
रायपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालेगांव ब्लाॅस्ट मामले में करीब 17 साल बाद आज विशेष एनआईए अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी सात आरोपिताें को बरी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल एक्स अकाउंट पर लिखा कि “न हिन्दुः पतितो भवेत्। सत्यमेव जयते।”, अर्थात्: किसी भी हिन्दू को गिरना नहीं चाहिए। सत्य की सदैव विजय होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
