CRIME

प्रयागराज में शराब के विवाद में अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, हिरासत में आरोपित

प्रयागराज के मेजा थाने की फोटो

प्रयागराज, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में स्थित मेजा थाना क्षेत्र में गुरुवार को कंजौली गांव के बाहर स्थित बगीचे में एक व्यक्ति की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के कंजौली गांव निवासी नागेश्वरनाथ पुत्र रामधनी और पड़ोसी अवधेश पुत्र विजय शंकर गांव के बाहर स्थित बगीचे में गुरुवार की शाम शराब पी रहे थे। जहां शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान नागेश्वरनाथ के सीने में अवधेश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम नागेश्वरनाथ को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित अवधेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मृतक के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top