Chhattisgarh

नशामुक्त भारत अभियान के लिए दो अगस्त को निकलेगी साइकिल रैली

साईकिल चलाती हुई छात्राएं।

धमतरी , 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। सहायक संचालक समाज कल्याण डा मनीषा पांडे ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन रुद्री चौक से गंगरेल तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस जनजागरूकता रैली में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों, स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और आम नागरिकों से सहभागिता की अपील की है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना है, साथ ही स्वच्छता का संदेश भी देना है। रैली के दौरान प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई जाएगी। कलेक्टर ने सभी से नशे से दूर रहने और समाज में नशा मुक्त वातावरण निर्माण के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है। यह साइकिल रैली सामाजिक चेतना के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top