Uttar Pradesh

सरकारी बस में घुसकर चालक परिचालक को ऑटो चालकों ने पीटा, धर पकड़ में जुटी पुलिस

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए

जौनपुर ,31 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसैना मोड़ पर गुरुवार शाम एक गंभीर घटना सामने आई। मिर्जापुर डिपो के ऑटो चालकों और उनके समर्थकों ने रोडवेज बस में घुसकर चालक और परिचालक के साथ मारपीट की।घटना शाम करीब 6 बजे की है। मिर्जापुर डिपो की बस शाम 4:40 बजे जौनपुर रोडवेज बस स्टैंड से मिर्जापुर के लिए रवाना हुई थी। पॉलिटेक्निक चौराहे पर दो यात्री बस में चढ़ गए। इसी बात पर वहां मौजूद ऑटो चालकों ने विरोध किया। उन्होंने बस स्टाफ से गाली-गलौच शुरू कर दी।स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। लेकिन जब बस आगे बढ़कर रसैना मोड़ पहुंची, तब ऑटो चालकों ने अपने साथियों के साथ बस के आगे ऑटो लगाकर उसे रोक लिया।इसके बाद 7-8 लोग बस में घुस गए। वे परिचालक दुर्गेन्द्र यादव के साथ मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए चालक संतोष द्विवेदी और कुछ यात्रियों के साथ भी मारपीट की गई।बस में सवार लगभग 35 यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना में परिचालक समेत कई यात्री घायल हुए हैं। किसी यात्री ने डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।परिचालक दुर्गेन्द्र यादव ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे से दो यात्रियों के बस में चढ़ने पर ऑटो चालकों ने विरोध किया था। वहां मामला सुलझ गया था। लेकिन रसैना के पास पहुंचने पर ऑटो चालकों ने बस रोककर हमला कर दिया। उसके बाद आठ लोग बस में चढ़ गए और मारपीट करने लगे। परिचालक ने कहा कि तहरीर देकर एफआईआर कराई जाएगी।इस मामले में एआरएम ममता दुबे ने बताया कि यात्री के चढ़ने को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक की दबंगई है। चालक व परिचालक से मारपीट की गई, यह घटना निंदनीय है। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top