Madhya Pradesh

अनूपपुर: 37 करोड़ का फिल्टर प्लांट का स्टॉप डैम पहली बरसात में बहा

टूटा स्टॉप डैम

अनूपपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका में नल जल योजना के तहत अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा केवई नदी में फिल्टर प्लांट 37 करोड़ रुपए से हो रहे इस निर्माण का स्टॉप डैम पहली ही बरसात में बह गया है। फिल्टर प्लांट की स्थापना का काम शुरू हुआ था, तब से ही गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत कर की गई थी लेकिन बड़ी कंपनी होने के कारण उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

मध्य प्रदेश शहरी एवं नगरी विकास विभाग की ओर नल जल योजना के अंतर्गत भालूमाड़ा में केवई नदी पर स्टॉप डैम का निर्माण अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा 37 करोड़ रुपए कराया जा रहा हैं। जिसे लेकर पसान नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह ने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर पहले ही उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह ने बताया कि जब से अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने फिल्टर प्लांट की स्थापना का काम शुरू हुआ था, तब से ही वे गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत कर रहे थे। लेकिन बड़ी कंपनी होने के कारण उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पहली ही बरसात में स्टॉप डैम के बह जाने से पसान नगर पालिका को जल संकट से मुक्ति पाने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद कलेक्टर ने स्टॉप डैम को दोबारा तोड़कर नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top