Jammu & Kashmir

75वें संविधान दिवस और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

75वें संविधान दिवस और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय डिग्री कॉलेज, रामगढ़ में वीरवार को 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित था। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) मीरू अब्रोल की देखरेख में हुआ। शिक्षा विभाग एवं शिक्षित भारत अभियान की संयोजिका प्रो. संदीप कुमारी के नेतृत्व में सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता और अखंडता में योगदान को प्रदर्शित करती एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को स्वतंत्रता के बाद रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका और उनके एक भारत के दृष्टिकोण से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों के मूल कर्तव्यों पर एक विशेष चर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसका नेतृत्व प्रो. संदीप कुमारी ने किया। इस मौके पर छात्राओं भूमि‍का और सिमरन कौर ने भी अपने विचार रखे और जिम्मेदार समाज के निर्माण में मूल कर्तव्यों के महत्व को उजागर किया। इस अवसर पर गवर्नमेंट हाई स्कूल स्वांखां के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और संविधान एवं राष्ट्रीय एकता के महत्व को सराहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top