Uttar Pradesh

जनपद में 70 वर्ष से अधिक 61 हजार वरिष्ठ नागरिकों के बन चुके आयुष्मान कार्ड : डीएम

जिलाधिकारी जितेश प्रताप सिंह की फाइल फोटो

–प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत जनपद में वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा लाभ

कानपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत जनपद कानपुर नगर में उपलब्धि हासिल की है। विगत छह माह में 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 61,000 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। यह जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी।

डीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जनपद का कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक इस योजना से वंचित न रहे। सभी पात्र नागरिक अपने नजदीकी पंचायत सहायक या स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क कर कार्ड अवश्य बनवाएं। आयुष्मान एप से भी घर बैठे कार्ड बनवाया जा सकता है।

–योजना की प्रमुख विशेषताएं

कोई आय सीमा नहीं है। कोई अतिरिक्त प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं, केवल आधार कार्ड (जिसमें आयु 70 वर्ष या अधिक हो) ही पर्याप्त है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होता है। जनपद के 228 अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं, जहां नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा न केवल जनपद बल्कि देश भर में लागू है।

जनपद कानपुर नगर में 228 अस्पतालों में आयुष्मान व्यय वंदन योजना के अंतर्गत इलाज हेतु अस्पताल पंजीकृत है। आमतौर पर 70 वर्ष के बाद बीमा कम्पनियां स्वास्थ्य बीमा प्रदान नहीं करतीं या कठिन शर्तें लगाती हैं। ऐसे में यह योजना बुजुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा की एक प्रभावी व्यवस्था सिद्ध हो रही है। इसमें पूर्व-निदानित बीमारियाँ जैसे हृदय रोग, कैंसर, किडनी फेलियर, ब्रेन स्ट्रोक आदि शामिल हैं।

–कार्ड बनवाने के विकल्प

1. कोई भी व्यक्ति स्व-पंजीकरण: beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान भारत मोबाइल ऐप से

2. जनसेवा केंद्र (सीएससी) पंचायत सहायक, आशा कार्यकर्ता, कोटेदार, सीएचओ आयुष्मान मित्र के माध्यम से बनवा सकते हैं।

–निम्न प्रमुख बीमारियों का इलाज तथा सर्जरी कवर करता है

हृदय रोग बाईपास सर्जरी, हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, पेसमेकर

कैंसर उपचार कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, ट्यूमर सर्जरी

न्यूरोलॉजी ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, न्यूरो-सर्जरी

किडनी रोग डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट (शर्तों के साथ)

ऑर्थोपेडिक्स घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण, फ्रैक्चर सर्जरी

नेत्र मोतियाबिंद, कर्ण यंत्र इंप्लांट

जनरल सर्जरी हर्निया, पथरी, डायबिटीज़ व रक्तचाप संबंधित उपचार

इमरजेंसी सड़क दुर्घटना, गम्भीर जलन, आईसीयू सुविधा उपलब्ध है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top