Haryana

राेहतक: माओवादी कनेक्शन को लेकर छत्तीसगढ़ निवासी युवक गिरफ्तार

हिसार की एसटीएफ टीम का लाखनमाजरा में छापा

रोहतक, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार की एसटीएफ की टीम ने लाखनमाजरा से एक युवक को काबू किया है। जांच पड़ताल के दौरान युवक के माओवादी कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक के पास से पुलिस टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला है कि एनआईए की टीम ने आरोपी के खिलाफ लखनऊ थाने में केस दर्ज कर रखा है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को हिसार एसटीएफ की टीम ने लाखनमाजरा में छापा मारा और एक युवक को काबू किया। युवक की पहचान मांझीगुड़ा छतीसगढ़ निवासी प्रियांशु के रुप में हुई। आरोपी काफी दिनों से लाखनमाजरा थाना क्षेत्र में रह रहा था। जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और एनआईए द्वारा केस दर्ज करने के बाद से ही फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि 2023 में एनआईए ने प्रियांस के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया था । आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह माओवादी गतिविधियों को पुनजीर्वित करने की साजिश में शामिल था। बताया जा रहा है कि हिसार एसटीएफ से लखनऊ पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top