Assam

राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रवेश के लिए वांगपन चुने गये

इटानगर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के तिंगोंग वांगपन राज्य से पहले पैरा-एथलीट बने हैं, जिन्हें गांधीनगर स्थित प्रतिष्ठित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रवेश के लिए चुना गया है।

अरुणाचल पैरालंपिक एसोसिएशन ने कहा कि वांगपन का चयन राज्य में पैरा-खेलों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि तिंगोंग वांगपन ने गांधीनगर स्थित साई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रवेश पाने वाले अरुणाचल प्रदेश के पहले पैरा-एथलीट के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

अरुणाचल पैरालंपिक एसोसिएशन उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा को मान्यता देने और एक अधिक समावेशी खेल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण का तहे दिल से धन्यवाद दिया है।

केवल 21 वर्ष की आयु में, वांगपन ने 7वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर अरुणाचल प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top