धुबड़ी (असम), 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के बिलासीपारा इलाके से पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन घोस्ट सिम के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान साइबर अपराध में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान अब्दुल कासेम अहमद के रूप में की गई है। उसके पास से 100 से अधिक मोबाइल फोन का सिम कार्ड, 15 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और 15 बैंक के पासबुक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपित पेशे से आधार कार्ड ऑपरेटर बताया गया है।
अब्दुल कासिम फर्जी सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तान से संपर्क स्थापित करने वाला मास्टरमाइंड जकरिया का सहयोगी बताया गया है। दो महीने पूर्व एसटीएफ और बिलासीपारा पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान साइबर अपराध में शामिल जकरिया अहमद समेत बीस लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपित अब्दुल कासिम को पूछताछ के लिए पुलिस ने गुवाहाटी स्थित मुख्य कार्यालय के एसटीएफ को सौंप दिया है। एसटीएफ इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
