

मुंबई, 31जुलाई ( हि.स.) ठाणे जिला के तत्कालीन जिलाधिकारी अशोक शिंगारे के आज सेवा निवृत होने के बाद जालना के जिलाधिकारी डॉ श्रीकृष्णनाथ पंचाल को ठाणे जिला का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है ।आज पंचाल ने विदा ले रहे तत्कालीन जिलाधिकारी अशोक शिंगारे से ठाणे जिलाधिकारी का पद भार ग्रहण किया । यदि पंचाल के शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने एमबीबीएस, गवर्नमेंट ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, मुंबई से किया है । ठाणे के नए डीएम मूलतः उदगीर जिला लातूर के मूल निवासी हैं।वह 2016के बेच के प्रशासनिक अधिकारी हैं।
पंचाल ने यवतमाल में अपने कार्यकाल के दौरान, यवतमाल जिला परिषद ने वर्ष 2020-21 में यशवंतराव चव्हाण पंचायत राज पुरस्कार का राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार जीता। कोविड काल में मिशन कायाकल्प का क्रियान्वयन किया गया और आरएच, पीएचसी, उपकेंद्रों में उन्होंने विशेष सुधार किए गए थे।
इसके बाद, जालना जिले में मराठा आरक्षण आंदोलन के अनुरूप, राज्य सरकार और आंदोलनकारियों ने एक-दूसरे के साथ समन्वय और संवाद स्थापित करके आंदोलन काल को संवेदनशीलता से संभाला। मुख्यमंत्री के 100 दिन कार्यक्रम में जालना जिले का चयन संभाग स्तर पर किया गया। साथ ही, जालना जिले में रेशम, कृषि प्रसंस्करण, कौशल विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
