Jammu & Kashmir

एनसीसी कैडेट्स ने करगिल विजय दिवस पर दी वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि

एनसीसी कैडेट्स ने करगिल विजय दिवस पर दी वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि

जम्मू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । करगिल विजय दिवस 2025 के पावन अवसर पर शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल, जीवन नगर, जम्मू की जूनियर विंग की 8 जेएंडके गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स ने भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान सैनिकों की वीरता को समर्पित करते हुए हाथों से सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए और उन्हें देश की रक्षा में सदैव तत्पर वीर सपूतों को समर्पित किया। इन कार्ड्स में देशभक्ति, आभार और सम्मान के भावों को अभिव्यक्त किया गया।

करीब 30 कैडेट्स ने 13 कुमाऊं रेजिमेंट (रेजांग ला) का दौरा किया, जहाँ उन्हें रेजिमेंट के प्रेरणादायक हॉल में ले जाया गया और रेजांग ला युद्ध की गौरवशाली गाथाएं सुनाई गईं। कैडेट्स ने वहाँ मौजूद अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। रेजिमेंट द्वारा कैडेट्स को जलपान भी कराया गया।

विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश्वर मेंगी ने एक पत्र के माध्यम से कहा, हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम अपने छात्रों में देशभक्ति और कृतज्ञता के संस्कार विकसित कर रहे हैं। हमारे सैनिकों के बलिदान केवल इतिहास में ही नहीं, बल्कि हर देशभक्त के हृदय में अमर रहने चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top