

प्रयागराज, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाने की पुलिस टीम ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हनुमानपुर मोरी के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में करछना के लोहंदी गांव निवासी रेखा पाण्डेय, इसी गांव के रोहित शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा और जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय तारकेश्वर प्रसाद पांडेय है।
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को लोहंदी गांव निवासी सूरज पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की तहरीर पर उक्त आरोपितों ने एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से झूठे मुकदमें में फंसाने व जेल भेजवाने की धमकी दी थी। इससे से क्षुब्ध होकर वादी के भाई शिवशंकर उर्फ दीपक पाण्डेय ने घर में अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। इसके संबंध में धारा 108,351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने नामजद आरोपित रेखा पाण्डेय, रोहित शर्मा एवं जय प्रकाश पाण्डेय को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों में रोहित शर्मा के खिलाफ करछना थाने में 4 आपराधिक मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
