RAJASTHAN

गोविंद देवजी मंदिर:अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन के साथ जन्माष्टमी महोत्सव शुरू

गोविंद देवजी मंदिर:अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन के साथ जन्माष्टमी महोत्सव शुरू

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में गुरुवार से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ। मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सुबह मंदिर के छांवण में बंगाली कीर्तन मंडल ने संकीर्तन प्रारंभ किया। इससे पहले वाद्य यंत्रों का पूजन, कीर्तनकारों का तिलक और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। 24 घंटे चलने वाले इस संकीर्तन में बीच श्रद्धालु बारी-बारी हरिनाम का गुणगान करेंगे।

मंदिर के दोनों प्रवेश द्वारों पर गुरुवार से शहनाई वादन भी प्रारंभ हो गया है। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि एक अगस्त को गिरिराज परिक्रमा मंडल के सदस्य शाम सात से रात्रि साढ़े आठ बजे तक ठाकुर जी के दरबार में प्रस्तुतियां देंगे। दो अगस्त को श्री निम्बार्क सत्संग मंडल के बैनर तले विट्ठल भैया (जोधपुर) की ओर से कीर्तन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top