Bihar

राजीव शंकर वर्मा बने पूर्वी चंपारण के नए सरकारी वकील

राजीव शंकर वर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत करते अधिवक्ता

पूर्वी चंपारण,31 जुलाई (Udaipur Kiran News) ।

बिहार सरकार के विधि विभाग ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा के वरीय नेता राजीव शंकर वर्मा को सरकारी वकील Government Pleader (GP) के पद पर नियुक्त किया है। इस आशय की अधिसूचना 30 जुलाई 2025 को बिहार सरकार के विधि विभाग के सचिव सह विधि परामर्शी अंजनी कुमार सिंह द्वारा जारी की गई।

यह नियुक्ति बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2023 एवं पीपी मैनुअल के नियम-137 के अंतर्गत प्राप्त अनुशंसा सूची के आधार पर की गई है। राजीव शंकर वर्मा (पंजीयन संख्या: 911/1981) को यह पद तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रदान किया गया है। इस नियुक्ति की सूचना संबंधित मंत्री एवं विभागों को भी प्रेषित कर दी गई है।

जिले की विधिक सेवा में उनके अनुभव एवं कार्यकुशलता से न केवल न्याय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि जनहित को भी प्रभावी रूप से साधा जा सकेगा।

वर्मा की नियुक्ति से जिले के अधिवक्ता समुदाय में उत्साह का माहौल है। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर, महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी, पूर्व महासचिव डॉ. नरेंद्र देव, डॉ. शंभू शरण सिंह, जयराम सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, सत्यनारायण गिरी सहित अनेक अधिवक्ताओं ने श्री वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top